मुजफ्फरनगर। नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उसका यौन शोषण करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर अपहृत किशोरी को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।

कस्बे की सफीपुर पट्टी पुलपार निवासी आकिल उर्फ लोटा पुत्र रफीक ने एक नाबालिग किशोरी का अपहरण कर उसका यौन शोषण किया था। परिजनों ने इसकी सूचना बुढ़ाना पुलिस को दी थी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए लड़की की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिए थे। कस्बा चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह ने अपने हमराह हैड कांस्टेबल नीरज त्यागी के सहयोग से आरोपी को खतौली मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर अपहरत किशोरी को भी बरामद कर ली। किशोरी का मेडिकल कराने के साथ ही आरोपी का चालान कर दिया।