बागपत। बागपत के सीसाना गांव के पास तेज गति से आ रहे ट्रक चालक ने जुगाड़ में टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही दो बच्चों व महिला समेत तीन की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं।

सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, घटना के बाद लोगों ने ट्रक चालक को राष्ट्र वंदना चौक पर पकड़ कर धुनाई कर दी। बाद में फिर पुलिस को सौंप दिया।