
मेरठ। लालकुर्ती मैदा मोहल्ला में कपड़ा कारोबारी (40) वर्षीय सोनू ने गुरुवार को फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया। कानूनी कार्रवाई न होने के कारण आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया।
सोनू लालकुर्ती छोटा बाजार में जय दुर्गे ड्रेस के नाम से दुकान चलाता था। उसने गुरुवार सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। जैसे ही परिजनों ने सोनू को देखा तो चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में निजी अस्पताल भी ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। लालकुर्ती एसओ इंदु वर्मा ने बताया कि शव का पंचनामा भरा गया है। परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया।
धमाकेदार ख़बरें
