मुजफ्फरनगर, जानसठ। गांव भलवा में श्यामसिंह की हत्या में फरार चल रहे दूसरे वर्ग के हत्यारोपियों ने बीच राह में उनकी पत्नी को रोककर उनके बेटे की भी हत्या करने की धमकी दी। भयभीत भाजपा नेता ने पुलिस-प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही सुरक्षा की भी गुहार लगाई है
जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव भलवा निवासी भाजपा के बूथ अध्यक्ष सुशील प्रजापति के पिता श्यामसिंह की गत 21 जुलाई को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद जमकर हंगामा हुआ था। पीड़ित भाजपा नेता ने गांव के ही दूसरे वर्ग के सात लोगों के खिलाफ हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों ने जाम भी लगाया था, जिस पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि दो अभी तक फरार हैं। आरोप है कि गत दस अक्तूबर की सुबह भाजपा नेता की मां कमला देवी गांव में कहीं जा रही थी। इसी दौरान फरार हत्यारोपियों शराफत व महताब और सदाकम ने कमला देवी को रोककर पति की हत्या में पैरवी नहीं करने के लिए कहा। ऐसा न करने पर सुशील प्रजापति को गोली मारने की धमकी दी।