शामली। शामली शहर के मौहल्ला अफगानान में एक पांच साल की बच्ची की नाले में डूबकर मौत हो गई। बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। वहीं परिजनों की रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं पीड़ित परिजनों ने एसडीएम को मामले की जानकारी देते हुए मुआवजे की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शामली शहर के मौहल्ला अफगानान निवासी राजमिस्त्री इस्लाम की पांच वर्षीय बेटी फाईजा घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान खेलते समय वह नाले में गिर गई। बच्ची को नाले में गिरते समय किसी ने नहीं देखा। इसके बाद परिजनों को बच्ची कही नहीं दिखी। इससे परिवार के लोगों में दहशत फैल गई। परिजनों ने बच्ची को खूब तलाश किया लेकिन, देर रात तक उसका कोई पता नहीं चल सका। वहीं गुरुवार सुबह करीब 7.30 बजे सफाई कर्मचारी नाले की सफाई के लिए पहुंचे तो बच्ची नाले में मृत पड़ी मिली। बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, मोहल्ले के दर्जनों लोग और परिजन एसडीएम कार्यालय पहुंचे और नगर पालिका के खिलाफ शिकायत करते हुए मुआवजे की मांग की। साथ ही लोगों ने नाला सही कराए जाने की भी मांग की। एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए है। साथ ही परिवार को कार्रवाई का पूरा आश्वासन दिया है।
मेरठ पुलिस ने मलबे का ढेर बनाई ढाई लाख के इनामी बदन सिंह बद्दो की आलीशन कोठी, कईं थानों की पुलिस व फोर्स रही मौजूद, देखें तस्वीरें… @Uppolice @meerutpolice #Meerut https://t.co/yL5ZBDkZBg
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) January 21, 2021