घर से दरोगा बनने का सपने लेकर परीक्षा देने निकली दोनों महिलाओं ने कभी नहीं सोचा होगा कि विवाहित जिंदगी की शुरुआत में ही उनकी दुनिया उजड़ जाएगी। मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ तो पलभर में ही उनके सपने चकनाचूर हो गए। वहीं दोनों के परिजन भी इस गम को जिंदगीभर नहीं भूल पाएंगे। बताया गया कि दोनों ही महिलाएं अपने परिजनों के साथ यूपी पुलिस की परीक्षा देने के लिए मेरठ जा रही थी कि इसी बीच रास्ते में उनकी कार का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। हादसे में दो महिलाएं सहित चार की मौत हुई है, जबकि एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
निर्माणधीन हाईवे के कट ने ले ली चार जान
मुजफ्फरनगर के हबीबपुर में हादसा निर्माणाधीन मेरठ-करनाल हाईवे पर खुले कट के कारण हुआ। निर्माण के दौरान जगह-जगह कट खोल दिए गए हैं, जिनसे वाहन चालक साइड बदलते रहते हैं। कार चालक ने कट से साइड बदलने का प्रयास किया, लेकिन मेरठ की ओर से आ रहे ट्रक से कार टकरा गई और भयावह हादसा हो गया।
बताया गया कि मृतका रुबी और मनीता देवरानी और जेठानी है। गाड़ी को घायल सोनू चला रहा था। सोनू का उपचार मेरठ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बुढ़ाना से विपिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरनगर भेजा जा रहा है।
एक साथ परिवार के चार सदस्यों की मौत
मुजफ्फरनगर जनपद में तितावी थाना क्षेत्र के सोंहजनी जाटान गांव से मेरठ एसआई की परीक्षा देने जा रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की हादसे में मौत हो गई। हादसा मेरठ-करनाल हाईवे पर हबीबपुर गांव के पास हुआ। बताया गया कि एक की हालत गंभीर है।
हादसे में इनकी हुई मौत
सोंहजनी निवासी रुबी (30 वर्ष) पत्नी श्रीपाल, मनीता (23 वर्ष) पत्नी सुरेश पंवार, मिस्टी (01 वर्ष) पुत्री सुरेश पंवार, विपिन (25 वर्ष) पुत्र भूषण, सोनू (21 वर्ष) पुत्र देशपाल कार में सवार होकर मेरठ के लिए निकले थे। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से कार की टक्कर हो गई। हादसे में रुबी, विनीता और मिस्टी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विपिन की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं अभी सोनू की हालत गंभीर है।
उधर, परिजनों ने बताया कि मेरठ में एसआई भर्ती परीक्षा देने के लिए निकले थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सोंहजनी में गम का माहौल है।