रेवाड़ी. रेवाड़ी के गांव गढ़ी में घरेलू कलह के चलते एक दंपती ने अपने बच्चों सहित पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या की कोशिश की। इस हादसे में तीनों बच्चों की मौत हो गई। पांचों लोगों के पैर आपस में बंधे हुए थे।

जानकारी के अनुसार गांव गढ़ी निवासी लक्ष्मण की अपनी पत्नी रेखा से शनिवार देर रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े में लक्ष्मण ने अपनी पत्नी रेखा सहित तीनों बच्चों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। रात को 2 बजे घर में तेज धमाका हुआ तो पड़ोसी पहुंचे ओर देखा कि घर में आग लगी हुई है।

पड़ोसियों ने एंबुलेंस की सहायता से आग में झुलसे परिवार के सभी सदस्यों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। जहां से उन्हें रोहतक रेफर कर दिया गया। रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान अमीषा (16), निशा (14) व हितेश (10) की मौत हो गई जबकि लक्ष्मण और रेखा दोनो का उपचार चल रहा है। भजनों के अनुसार लक्ष्मण बावल स्थित एक कंपनी में कार्य करता था! उन्होंने बताया कि परिवार में किसी तरह की कोई कमी नहीं थी।