मुजफ्फरनगर। महाराष्ट्र और गोवा के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी जिले के खतौली नगर के एक कॉलेज में पहुंचे। जहां महाविद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने उनका भव्य स्वागत किया। राज्यपाल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के साथ-साथ कॉलेज में नवनिर्मित भवन विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी यहां पर श्री कुन्द कुन्द जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। यहां पर महाविद्यालय में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और राज्य सरकार के मंत्री स्वतंत्र प्रभारी कपिल देव अग्रवाल और बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक का तिलक कर स्वागत किया गया।
महाविद्यालय प्रबंध कमेटी के सचिव मुकेश कुमार जैन और प्राचार्या डा. नीतू वशिष्ठ ने राज्यपाल को उनका चित्र भेंटकर करते हुए सम्मानित किया। इसके उपरांत कार्यक्रम में कोरोना लाकडाउन के दौरान जनता की सुरक्षा के लिए कार्य करने वाले कोरोना यो(ाओं को स्मृति चिन्ह देकर राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया।
इनमें सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह और एसडीएम खतौली इन्द्राकांत द्विवेदी भी शामिल रहे। इसके साथ ही महाविद्यालय के मेधावी और पुरातन छात्र छात्राओं को भी राज्यपाल की ओर से स्मृति चिन्ह व मेडल आदि देकर सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने महाविद्यालय में नवनिर्मित श्री गणेश प्रसाद वर्णी भवन का लोकार्पण किया गया।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुये कहा कि आज के समय में किसी भी प्रतियोगिता में आप देखेंगे कि चाहे वो खेलकूद हो या कोई भी प्रतियोगिता हो, उन सब में लड़कियां सबसे आगे दिखाई देती हैं। आप किसी भी महाविद्यालय में देखें जब भी कोई कुलपति उपदेश देते हैं, तो वो मां के काम को ही महत्व देते हैं, और यही नहीं आप देखेंगे कि भारत की बेटी कमला हैरिस ने अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनकर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही मंच से राज्यपाल ने मोदी जी की योजनाओं का भी गुणगान किया।
कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार जैन, समिति के सचिव मुकेश जैन, काॅलेज प्राचार्या डा. नीतू वसिष्ठ, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सुषमा पुण्डीर, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सेनी, नितिन मलिक, पूर्व विधायक अशोक कंसल, स. सुखदर्शन सिंह बेदी, रमेश खुराना, राजीव गर्ग, रचित मेहता, पुर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी व कार्यक्रम आयोजक अंचित जैन ने राज्यपाल को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ गेस्ट हाउस पर भी राज्यपाल भगत सिंह से मुलाकात की। उन्होंने हैलीपेड पर भी उनका स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल भगत सिंह जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ काफी घुले मिले नजर आये।