बेरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मनचले के आतंक से परेशान होकर एक नाबालिग छात्रा ने अपने जीवन का अंत कर लिया. 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा पिछले कुछ महीनों से घुट-घुट कर जी रही थी लेकिन बात जब हद से आगे बढ़ी तो स्कूल जाना बंद कर दिया था. नाबालिग छात्रा ने सोचा कि ऐसा करने से आरोपी युवक उसे परेशान करना बंद कर देगा लेकिन जब नहीं माना तो खुदकुशी कर ली. फिलहाल पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी के खिलाफ 306 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शूरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक बरेली के आंवला कोतवाली क्षेत्र के बिलोरी गांव में रहने वाली नाबालिग 10वीं की छात्रा थी. पीड़ित पिता का कहना है कि बेटी को एक युवक पिछले कुछ महीनों से लगातार अश्लील वीडियो और फोटो भेजकर परेशान कर रहा था. बार-बार फोन कर वीडियो कॉल करने का दबाव बना रहा था. ऐसा नहीं करने पर उसके कुछ फोटो और वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था. जिससे परेशान होकर छात्रा ने स्कूल जाना भी छोड़ दिया था. बावजूद इसके आरोपी युवक 9458269184, 8979503865 नंबरों से घर के फोन पर कॉल करता था. वहीं वारदात से ठीक दो दिन पहले भी आरोपी ने कॉल कर कुछ ऐसा कहा था कि बेटीने खाना-पीना छोड़ दिया था. घर में अकेली और गुमसुम रहने लगी थी, जिसे देख जब छात्रा की मां ने परेशानी का कारण पूछा तो मृतक पीड़िता ने पूरी बात बताई.
मृतक छात्रा ने परिजनों से आपबीती बताते हुए कहने लगी कि पिछले 6 महीनों से उसे एक युवक परेशान कर रहा है. अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख रुपए और कुछ जेवरात भी ले चुका है. इसके बाद भी उसने पीछा नहीं छोड़ा और अब वीडियो कॉल पर अश्लील बातें करने का दबाव बना रहा है. छात्रा के पिता ने कहा कि इन सब से परेशान होकर मेरी बेटी ने घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली. वहीं पीड़ित पिता ने जब बेटी के सुसाइड करने के बाद फोन चेक किया और मोबाइल नंबर की डीटेल्स निकाली तो आरोपी का नाम अनुज यादव दिखाया. इसके बात पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को तहरीर दी जिस पर पुलिस ने 306 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर सीओ आंवला दीप शिखा का कहना है नाबालिक किशोरी द्वारा आत्महत्या की सूचना थाना पुलिस को दी गई थी. घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.