मुजफ्फरनगर। जेल में बंद बदमाश ने अपने भाई को भेजकर गांव सांझक के किसान से 10 लाख की रंगदारी मांगी है। बदमाश का भाई कुछ ही दिन पूर्व ही जेल से जमानत पर हुआ था। उसने किसान के घर पहुंच कर उसका फरमान पहुंचाया था। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा कर लिया हैं।

नई मंडी कोतवाली के गांव शेरनगर निवासी अफसरुन पुत्र इदरीश अपराधी है। उसके खिलाफ लूट, हत्या, फिरौती आदि धाराओं के लगभग 35 मुकदमे दर्ज हैं। वह जिला जेल में बंद है। उसका भाई शाकिर जेल से बाहर है। वह गांव के ही जहूर पुत्र फरजू को लगातार धमकी देता आ रहा है।

शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव सांझक निवासी एक व्यक्ति जिला जेल से आया है। वह 11 जून को जहूर के घर पहुंचा। उसने बताया कि अफसरुन की जमानत हो चुकी है और वह कह रहा था कि जेल से बाहर आते ही आने भाई शाकिर के साथ मिलकर जहूर की हत्या करेगा। इस धमकी से उनका पूरा डरा हुआ है। 12 जून को जहूर को शाकिर शेरनगर पेट्रोल पंप पर मिला और परिवार को बर्बाद करने की धमकी देने लगा। उसे दस लाख का इंतजाम करने को कहा। उसने कहा कि यह बात उसके भाई अफसरुन ने कहलवाई है। जहूर ने इस बारे में एसएसपी से शिकायत की।

एसएसपी के आदेश पर नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सीओ मंडी हिमांशु गौरव का कहना है कि दोनों सगे भाइयों अफसरुन व शाकिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।