खतौली। कोतवाली शनिवार को बदमाशों ने कई जगह घटना को अंजाम दिया। एक युवक से लूटपाट की जबकि दूसरे पर जानलेवा हमला कर नगदी लूटी। तीसरी घटना में नेशनल हाईवे पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई। जिसमें बदमाश युवक की बाइक लूट कर फरार हो गए। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।
गांव मोर कुक्का निवासी मंगल पुत्र धूम सिंह का पुत्र रविवार को खतौली के सामान लेने आया था। बाजार से सामान लेने के बाद वापस लौटते समय फोन से बातें करते हुए घर जा रहा था। गांव के समीप पहुंचा तो पीछे आए बदमाश ने युवक की कनपटी पर तमंचा सटाकर उससे मोबाइल लूट लिया और धक्का देकर मौके से फरार हो गए। युवक ने शोर मचाया लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। गांव चांद समंद निवासी आकाश पुत्र विपिन गांव से बाजार जाने के निकला तो पीछे से आए बदमाशों ने आकाश को रोक लिया और उस पर जानलेवा हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने बताया कि मारपीट के बाद बदमाश उसकी जेब से नकदी भी लूट कर ले गए हैं। घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल युवक का उपचार सरकारी अस्पताल में कराया। तीसरी घटना नेशनल हाईवे पर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई। अनुज पुत्र वेद प्रकाश निवासी लावड़ रविवार को देवीदास मोहल्ले में अपनी रिश्तेदारी में आया था। शाम को घर वापस लौटते समय चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बाइक लेकर रुक गया। इसी दौरान दो बाइक सवार युवक आकर रुक गए, उन्होंने युवक को धक्का देकर उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस चौकी में घटना की जानकारी दी लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। तीनों घटनाओं की तहरीर कोतवाली में दी गई है।