मुजफ्फरनगर। इस्लामिक विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी को एटीएस टीम ने धर्मांतरण के मामले में मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। मौलाना ने पूछताछ में धर्मांतरण को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। वहीं पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान के साथ भी मौलाना कलीम सिद्दीकी का नाम जोड़ा जा रहा है। बता दें कि अभिनेत्री ने बॉलीवुड की चकाचौंध को छोड़कर अचानक एक मौलवी से निकाह कर हर किसी को चौंका दिया था।
सना खान शादी के बाद से इस्लामिक तौर तरीकों से अपनी जिंदगी गुजार रही हैं। बोल्डनेस को छोड़कर बुर्का अपनाने वाली खूबसूरत अदाकारा सना खान के इस बदलाव ने हर किसी को हैरान कर दिया। मेरठ से मशहूर स्कॉलर और इस्लामिक विद्वान कहे जाने वाले मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद वह फिर से चर्चा में हैं। आगे तस्वीरों में देखें, कैसे बोल्डनेस को छोड़कर बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान ने अपनाया इस्लाम का रास्ता
सना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सना शादी के बाद से लगातार अपने पति के साथ की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। बिग बॉस से मशहूर हुईं अभिनेत्री सना खान अपने शौहर मुफ्ती अनस सैयद के साथ वेकेशंस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। सना अक्सर सुर्खियों में रहती हैं और खुलकर अपने मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं।
बिग बॉस के सीजन 6 में सना बतौर प्रतिभागी बनकर गईं थी। इस सीजन में वो सलमान खान की फेवरिट रहीं। सना खान ने कम समय में अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया था। साल 2005 में अपने फिल्मी करियर का आगाज किया था। बता दें कि फिल्म ‘जय हो’ से लेकर वेब सीरीज स्पेशल ऑपरेशंस में अपनी बोल्डनेस का लोहा मनवाने वाली सना खान अचानक ही बॉलीवुड की गलियारों से ओझल हो गईं। सना के एक फैसले से उनका पूरा बॉलीवुड करियर खत्म सा हो गया। बॉलीवुड की चकाचौंध और शोहरत को छोड़कर सना खान मौलाना मुफ्ती से शादी कर ली और इस्लामिक तौर तरीकों से जिंदगी जीने का फैसला कर लिया।
दरअसल, निकाह से पहले सना खान डांस कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस को डेट कर रही थीं। सना ने मेल्विन पर धोखा देने का आरोप लगाया था। ब्रेकअप के बाद सना ने कई वीडियो और पोस्ट शेयर कर इस बारे में बताया था। जिसके कुछ दिन बाद ही सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को भी अलविदा कह दिया और साल 2020 के नवंबर में चुपके से मौलवी सैयद अनस के साथ निकाह कर लिया। निकाह के बाद सना ने सोशल मीडिया तस्वीर साझा कर अपनी इसके बारे में बताया था।
अपने अफेयर को लेकर विवादों में रहीं सना के अचानक ही बॉलीवुड छोड़ने के फैसले से सभी को चौंका दिया था। सना ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा था। इसमें उन्होंने कहा था कि ‘मैंने अपने मजहब में तलाश किया तो मुझे पता चला कि दुनिया की ये जिंदगी असल में मरने के बाद की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए है। और वह एक ही सूरत में बेहतर होगी, जब आप अपने पैदा करने वाले के हुक्म के मुताबिक जिंदगी गुजारेंगे। सिर्फ दौलत और शोहरत को अपना मकसद नही बनाएंगे।’
सना अपने बोल्ड स्टाइल के लिए जानी जाती थीं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में एक से एक बोल्ड सीन किए। लेकिन बॉलीवुड छोड़ने के बाद उनकी जिंदगी एकदम बदल गई। निकाह के बाद से उन्होंने बुर्के को अपना लिया है। यहां तक कि बिना हिजाब के सना अब बाहर नहीं निकलती हैं। वह अलग-अलग डेस्टिनेशन की तस्वीरें व वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। वह कहती हैं कि वह अब अल्लाह के बताए रास्ते पर ही चलेंगी।
मेरठ से धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किए गए मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी के बाद सना खान को लेकर भी चर्चाएं हैं। दरअसल कहा जा रहा है कि मौलाना कलीम ने ही अभिनेत्री सना खान का निकाह कराया था। वहीं सना खान की जिंदगी में अचानक हुए बदलाव को देखते हुए और मौलाना के द्वारा सना खान का निकाह कराए जाने को लेकर भी अलग-अलग चर्चाएं हैं। चर्चा यह भी है कि मौलाना से प्रेरित होकर ही सना खान ने अपने बॉलीवुड में जमे कॅरियर को छोड़कर इस्लाम का रास्ता तो नहीं चुना था।
बता दें कि मौलाना मुंबई की कई बड़ी हस्तियों से अच्छे संबंध बताए गए हैं। गौरतलब है कि कि इसी साल सात सितंबर को मुंबई में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के द्वारा आयोजित राष्ट्र प्रथम और राष्ट्र सर्वोपरि कार्यक्रम में भी मौलाना कलीम शामिल हुआ था। एटीएस की पूछताछ में मौलाना ने तकरीबन एक हजार लोगों के धर्मांतरण की बात भी कबूल की है। वह विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के जरिए लोगों को इस्लाम कबूल करने के लिए भ्रमित करता था।