मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा खतौली के तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन की किसान मजदूर महापंचायत में किसानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। महापंचायत के चलते तहसील परिसर के बाहर भारी फोर्स तैनात की गई है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों सिसौली में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत ने 7 जनवरी को खतौली में विभिन्न मुद्दों को लेकर किसान महापंचायत करने का ऐलान किया था। किसान पंचायत में सुबह से ही किसानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।

बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर नारेबाजी करते हुए महापंचायत स्थल पर पहुंचे। किसानों के आगमन को देखते हुए महापंचायत स्थल पर भंडारों का आयोजन भी शुरू हो गया है।