नागल। गागलहेड़ी मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे के एक ढाबे पर बैठे युवकों के गुट ने दूसरी ओर से बाइकों पर आ रहे युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हालांकि घटना में किसी को गोली नहीं लगी। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों गुटों के युवक मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। मौके से कुछ खोखे भी बरामद हुए हैं।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब एक बजे नागल थाना क्षेत्र में मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर बडूली चौराहे के पास स्थित ढाबे पर करीब 15-20 युवक बैठे थे। इसी दौरान गागलहेड़ी की ओर से दर्जन भर बाइकों पर युवक आते दिखाई दिए। जैसे ही ये बाइक सवार ढाबे के नजदीक पहुंचे तो पहले से बैठे युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बाइक सवार युवक उल्टे पैर भाग खड़े हुए। इसके बाद हमलावर बने युवक भी अपनी बाइकों पर बैठकर देवबंद की तरफ भाग निकले। राहगीरों ने फायरिंग की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा है। पुलिस मौके पर भी पहुंची जहां से कारतूस के कुछ खोखे भी बरामद हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावरों ने दस से 12 राउंड फायरिंग की है।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में छात्राें के दो गुटों में किसी बात को लेकर रंजिश के कारण आपस में फायरिंग हुई है। पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। आस पास के सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं।