मुजफ्फरनगर। जनपद के मीरापुर क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर गढ़ी में 24 घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण नाराज ग्रामीणों ने बिजलीघर पर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली की अनुपलब्धता से उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान, जेई महिपाल सिंह ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
ग्रामीणों ने कहा कि बिजली की कमी से उनके घरेलू और कृषि कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। प्रशासन से बार-बार अनुरोध के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने से उनकी नाराजगी बढ़ गई, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने बिजलीघर पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि विद्युत आपूर्ति जल्द ही बहाल की जाएगी।
जेई महिपाल सिंह ने कहा कि तकनीकी समस्याओं को प्राथमिकता से ठीक किया जा रहा है और जल्द ही गांव में बिजली आपूर्ति पुनः सुचारू कर दी जाएगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से बिजली आपूर्ति को स्थायी रूप से सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।