
मेरठ। मेरठ थोक केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लि. के सामान्य निकाय के प्रतिनिधि पदों के लिए शुक्रवार को समिति कार्यालय पर नामांकन प्रक्रिया की गई, जिसमें सात वार्डों में से छह वार्डों में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। वार्ड छह में एक भी प्रत्याशी नामांकन करने नहीं पहुंचा।शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 21 मई को नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। उसी दिन चुनाव चिह्न बांटे जाएंगे। जरूरत पड़ी तो 23 मई को मतदान होगा।
थोक केंद्रीय उपभोक्ता सहकारी भंडार लि. के प्रतिनिधि पदों के लिए सात वार्डों में चुनाव होना है। वार्ड एक से अंकित गुप्ता, अरुण कुमार, राजेश सिंघल, राजकुमार शर्मा, विरेन्द्र कुमार ने नामांकन दाखिल किया। वार्ड नं. दो में आयुषी जिंदल, ललित कुमार, नवनीत बंसल, प्रदीप त्यागी, राजीव कुमार सिंह और दीपा ने नामांकन भरा। वार्ड नंबर तीन से मयंक अग्रवाल, रीना, गीता और गणेश सैनी ने पर्चा भरा। वार्ड चार से सुबोध सिंह, सीमा रानी, योगेन्द्र सिंह ने ही नामांकन किया। वार्ड नं. पांच से संजय कुमार, मोहित कौशिक और भावना ने पर्चा भरा। वार्ड सात से मनोज सैनी, विकास गोयल, नवनीत गुप्ता, जितेन्द्र पाल और विनीत कुमार जैन ने पर्चा दाखिल किया।
धमाकेदार ख़बरें
