मुजफ्फरनगर। शहर के दो बडे अफसरों के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होने से शहर की राजनीति में हडकंप मच गया है। ऑडियो में नगर पालिका को लेकर छिडी चर्चा में अब तक परदों के पीछे सच भी सामने आ रहे हैं। ऑडियो में शहर के कई बडे प्रकरणों पर चर्चा है।

खबरों के अनुसार शहर के दो बडे अफसरों की बातचीत की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। नगर पालिका की फाइलों को लेकर शहर में क्या चल रहा है और किन दबावों में अफसर काम कर रहे हैं, इस ऑडियो में उजागर हो रहा है। ऑडियो में अफसर कह रहे हैं कि हम फाइल तैयार कर पकी पकाई दे रहे हैं, तुम्हारा काम कर रहे हैं। ऐसे में फाइल को करने में क्या दिक्कत है। कार्यालय में लिपिक नहीं सुनते हैं, यह बात समझ नहीं आई। जिले के एक उच्च स्तर के अधिकारी के भी बहुत नाराज होने की बात ऑडियो में कही जा रही है। 

ऑडियो में शिवचौक पर होर्डिंग्स हटाने के मामले में भी बडी राजनीतिक हस्ती के निकटस्थ लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। अफसर कह रहे हैं कि हमने कह दिया होर्डिंग्स गिर गया तो मुकदमा हमारे पर होगा जेल जाएंगे। वह लोग मान गए हैं अब होर्डिंग्स हटा लेंगे। दुकानों को लेकर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। लंबी बातचीत में सिस्टम की बेचारगी और व्यवस्था की खामियां सामने आ रही हैं। यह ऑडियो शहर में जबरदस्त तरीके से वायरल हुई और लोग आपस में चर्चा करते दिखाई दिए। 

इस संबंध में संबंधित अफसर ने मीडिया को बताया कि उनके फोन से ऑडियो चुराया गया है। इस मामले में उन्होंने शहर कोतवाली में अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ऑडियो वायरल करने वाला जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा। बातचीत के किसी भी बिंदु पर बोलने से मना कर दिया। 

दूसरे प्रशासनिक अधिकारी ने मीडिया से कहा कि प्रशासन में अधिकारी एक दूसरे से बात करते हैं और अधीनस्थ को काम के लिए भी कहा जाता है। इस तरह ऑडियो वायरल होना दुखद है।