मुजफ्फरनगर। जिले की ग्राम पंचायतों में अधिकारियों द्वारा किये गये भ्रष्टाचार पर बघरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि व युवा भाजपा नेता गौरव पंवार ने सीधा हमला बोला है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजा है ।
मुजफ्फरनगर में ग्राम सचिवों व विकास अधिकारियों द्वारा प्रशासक रहते हुए किये गये करोडों के घोटाले की जांच की मांग करते हुए युवा भाजपा नेता गौरव पंवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शिकायती पत्र भेजा है। गौरव पंवार ने मुख्यमंत्री को बताया है कि जनपद में प्रशासक रहते हुए विभिन्न ग्राम सचिवों ने फर्जी विकास कार्यो के नाम पर करोडों रूपये की धनराशि का घोटाला किया, जिसकी शिकायत कई जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला प्रशासन से की गई थी, उक्त प्रकरण में जिला प्रशासन द्वारा 25 लाख रूपये से अधिक धनराशि खर्च करने वाले प्रशासकों की जांच के आदेश दिये है और चार ग्राम सचिव निलम्बित भी किये गये है।
इसी क्रम में गांव शाहबुद्दीनपुर के ग्राम सचिव विनय कुमार द्वारा 80 लाख रूपये से अधिक की धनराशि की व्यय की जांच चल रही है, परन्तु इसी जांच के दौरान ही जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा विनय कुमार का तबादला ग्राम सरवट में कर दिया गया है, जो कि उत्तर प्रदेश की सबसे बडी ग्राम पंचायत है और इसका बजट भी बहुत अधिक होता है। शिकायत में गौरव पंवार ने कहा है कि इससे साफ प्रतीत होता है कि प्रशासक रहते हुए किये गये घोटालों में उच्च अधिकारियों की भी ग्राम सचिवों के साथ मिलीभगत रही है।
इन अधिकारियों का यह भ्रष्ट आचरण भाजपा सरकार की छवि आम जनमानस में बिगाडने का काम कर रहा है। गौरव पंवार ने मुख्यमंत्री से इस प्रकरण में ग्राम सचिवों के साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला विकास अधिकारी की भूमिका की भी जांच कराने की मांग उठाई है।