बॉलीवुड में अक्सर भाई-भतीजावाद को लेकर बहस छिड़ी रहती है। इस बारे में बहुत से लोगों का मानना है कि स्टारकिड्स की वजह से कई प्रतिभावान कलाकारों को पर्याप्त मौका नहीं मिल पाता है। हालांकि इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार भी हैं जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के लोगों के बीच खास पहचान बनाई है। आइए आपको ऐसे कुछ कलाकारों के बारे में बताते हैं…

इस लिस्ट में कंगना रणौत का नाम सबसे पहले आता है। कंगना बॉलीवुड की एक ऐसी अदाकारा हैं जो अपने दम पर किसी भी फिल्म को सुपरहिट कराने का दम रखती हैं। अब तक वह कई महिला प्रधान फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हिमाचल प्रदेश की रहने वाली कंगना ने यह मुकाम बिना किसी गॉफादर के हासिल किया है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2006 में ‘गैगस्टर’ से की थी।

कृति सेनन इस समय बॉलीवुड की सबसे व्यस्त अभिनेत्रियों में से एक हैं। अब तक वह कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। कृति भी किसी फिल्मी खानदान से ताल्लुक नहीं रखती हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत दक्षिण भारतीय फिल्मों से की थी। बॉलीवुड में भी उनका अब तक का सफर काफी शानदार रहा है।

तापसी दिल्ली की रहने वाली हैं। फिल्मों में एंट्री से पहले वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर रह चुकी हैं। तापसी को उनके दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है। अब तक कई फिल्मों में उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से लोगों को हैरान कर दिया है। ‘मुल्क’, ‘थप्पड़’ और ‘शाबाश मिथु’ में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी।

रकुल ने बहुत कम समय में दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री के दिल में खास जगह बना ली है। वह अब तक कई सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। रकुल भी एक आउटसाइडर हैं। साल 2009 में उन्होंने फिल्मों में एंट्री की। मौजूदा समय में वह कई फिल्मों का हिस्सा हैं।