नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली अपनी नाबाद 82 रन की पारी के दम पर आइसीसी का एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर दर्ज कर लिया। विराट कोहली से पहले ये रिकार्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज था, लेकिन अब कोहली ने उन्हें दूसरे नंबर पर धकेल दिया और पहले स्थान पर आ गए।
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने जो 82 रन की नाबाद पारी खेली आइसीसी टूर्नामेंट में वो उनकी 24वीं बार 50 प्लस की पारी थी। अपनी इस पारी के दम पर कोहली अब सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए और आइसीसी टूर्नामेंट में वो सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए। विराट कोहली ने ये कमाल 58 पारियों में किया है। वहीं सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने आइसीसी टूर्नामेंट्स की 58 पारियों में 23 बार 50 प्लस की पारी खेली थी। इस मामलों में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 22 बार ये कमाल आइसीसी टूर्नामेंट में किया है।
24 – विराट कोहली (58 पारी)
23 – सचिन तेंदुलकर (58 पारी)
22 – रोहित शर्मा (58 पारी)
21 – क्रिस गेल (82 पारी)
21 – महेला जयवर्धने (86 पारी)
21 – कुमार संगकारा (86 पारी)
आपको बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अपना पहला लीग मैच खेला था जिसमें 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस कड़े रोमांचक मैच में विराट कोहली ने जो पारी खेली वो भारतीय क्रिकेट इतिहास की कुछ यादगार पारियों में शुमार हो गई। भारत को पाकिस्तान ने जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य दिया था जिसमें भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया और कोहली को उनकी पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच घोषित किया गया।