मुज़फ्फरनगर। भाजपा नेता नेता डॉ. सुमित पाल ने भाजपा छोड़ कर रालोद की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने दावा किया कि उनके साथ बुढ़ाना विधानसभा के 10 गांव के पाल समाज के युवाओं का समर्थन है और अगले चुनावों में वह भी रालोद के समर्थन में रहेंगे।

मंगलवार को सरकुलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर व पूर्व मंत्री योगराज सिंह द्वारा पाल समाज के डॉ. सुमित पाल और उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने कहा भाजपा छोड़कर पार्टी में आने वाले लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पारस चौधरी ने किया। मुख्य रुप से पूर्व मंत्री योगराज सिंह, वैभव चौधरी, सूरज बालियान, पराग चौधरी, शक्ति मलिक, राहुल पाल, अंकित पाल, अनुज पाल, गौरव पाल, आदित्य पाल, राम कुमार पाल, करण पाल, अविनाश पाल, रोहित पाल, प्रिंस, सोनी पाल, अक्षय, सनी कश्यप, बॉबी पाल, सोनू पाल, दीपांशु पाल, राजन पाल, कपिल पाल, रोहतास पाल, संजू पाल, राहुल पाल, नितिन पाल व संजीव पाल आदि उपस्थित रहे।