मुजफ्फरनगर। अंतरराष्ट्रीय एवं अर्जुन अवार्डी पहलवान दिव्या काकरान ने एक बार फिर जिले का नाम चमकाया। दिव्या ने मीरजापुर में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभा का लोहा मनवाया। यहां पर हरियाणा की पहलवान को चित कर भारत केसरी का खिताब जीता। यह खिताब वह सात बार अपने नाम कर चुकी हैं। उनके भाई ने भी प्रतियोगिता में भाग लिया, लेकिन वह सेमीफाइनल में प्रतिद्वंद्वी से हारकर बाहर हो गए। दिव्या की जीत से गांव पुरबालियान समेत स्वजन ने खुशी जताई है।
मीरजापुर जनपद के कछुआ शहर में राष्ट्रीय पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया। यहां पर राष्ट्रीय स्तर के पहलवानों के बीच 7 से 9 अक्टूबर तक कुश्ती कराई गई। रविवार को दिव्या व उनके भाई दीपक काकरान ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया। दिव्या की पहली कुश्ती कछुआ की पहलवान ज्योति से हुई, जिसमें बाई मिला। इसके बाद दूसरी कुश्ती हरियाणा के सोनीपत की वर्षा से हुई। दिव्या उसे पटखनी देकर फाइनल में पहुंची। यहां हरियाणा की पहलवान सृष्टि से उनका मुकाबला हुआ। दिव्या ने 10-0 के बड़े अंतर से चित कर भारत केसरी का अवार्ड अपने नाम किया। साथ ही एक लाख रुपये का पुरस्कार जीता। उनके भाई दीपक काकरान सेमीफाइनल में यूपी के जोंटी से हार गए।
मुजफ्फरनगर: ‘हमें JJP और दुष्यंत से नफरत’, कहकर हरियाणा से आए कई किसानों ने शिलापट से हटाया अजय चौटाला का नाम
पिछले माह दिव्या ने गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में प्रारंभ हुए राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। अब तक वह 68 किलोग्राम भार में प्रतिभाग कर रही थीं, यहां उन्होंने पहली बार 76 किलोभार वर्ग में चुनौती पेश की। पहली कुश्ती में दिव्या ने पंजाब की गुरशरण को 10-0 से हराया। इसके बाद हरियाणा की रितिका और तेलंगाना की रोहिनी को बायफाल से पराजित किया था। फाइनल कुश्ती हिमाचल की रानी राणा को पटखनी देकर स्वर्ण पदक जीता था।