मुजफ्फरनगर। ग्राम पंचायत के उत्कृष्ट प्रयासों के लिए ग्राम पंचायत फुगाना को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। फुगाना न्याय पंचायत ने अपने उत्कृष्ट कार्यों में प्रदेश में विशेष स्थान प्राप्त किया है। इस सूचना से फुगाना गांव के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार के लिए मुजफ्फरनगर जनपद की फुगाना ग्राम पंचायत को इस वर्ष फिर चुना गया है। फुगाना ग्राम पंचायत को यह पुरस्कार पहले भी दो बार प्राप्त हो चुका हैं। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, 24 अप्रैल को ग्राम प्रधान जितेंद्र मलिक को भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। पंचायती राज मंत्रालय द्वारा सूची जारी कर दी गई है। ग्राम प्रधान जितेंद्र मलिक ने बताया कि उनके पास सूची आ गई है। फुगाना गांव के ग्रामीणों को यह सूचना मिली तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी।

ग्राम प्रधान को बधाई देने वालों में कृष्णपाल मलिक, चौ. हरपाल सिंह, वेदपाल सिंह, हरबीर सिंह, प्रवीण, सुक्रमपाल मलिक, धर्मवीर सिंह मलिक, सुरेंद्र, रविंद्र मलिक व अजय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।