कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल गांधी के हमशक्ल फैसल चौधरी लोगों का बरबस ध्यान खींच रहे हैं। राहुल की तरह ही चौधरी भी सफेद रंग की आधी बाजू की टी-शर्ट पहने यात्रा में शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस नेता से मिल नहीं पाए और उनके साथ तस्वीरें नहीं ले पाए, उन्होंने उनके साथ तस्वीरें लीं। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में राहुल के बाद लोगों ने फैसल की सबसे अधिक तस्वीरें लीं हैं। मालूम हो कि यह यात्रा अब अपने अंतिम चरण में है।
फैसल चौधरी की वीडियो क्लिप और तस्वीरें सोशल मीडिया पर हैं। उन्हें विभिन्न वीडियो में राहुल के अन्य समर्थकों के साथ चलते देखा जा सकता है। फैसल बागपत (उत्तर प्रदेश-दिल्ली सीमा) से 5 जनवरी को यात्रा में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि लोग मेरे पाए आए और मेरे साथ तस्वीरें लीं व वीडियो भी बनाए। मुझे बहुत अच्छा लगा। राहुल गांधी से प्यार होने के कारण लोग मेरे साथ तस्वीरें खिंचाते हैं। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि सेल्फी लेने के बाद लोग बोलते हैं… ‘अरे ये तो राहुल गांधी नहीं हैं।’
फैसल ने कहा, ‘लोग राहुल जी से प्यार करते हैं, इसलिए जब वे राहुल जी के साथ तस्वीरें नहीं ले पाते, तो वे मेरे साथ तस्वीरें लेते हैं और वीडियो बनाते हैं। मुझे उनका हमशक्ल होना पसंद है। मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं राहुल गांधी का हमशक्ल हूं। पार्टी कार्यकर्ता होने के नाते मेरा चेहरा मेरी पार्टी के शीर्ष नेता से मिलता है, लेकिन मैं हमेशा उनका कार्यकर्ता बना रहूंगा।’
उत्तर प्रदेश के रहने वाले फैसल की भी राहुल गांधी की तरह दाढ़ी है। यात्रा के शामिल अन्य लोग जैकेट और स्वेटर पहनते हैं, लेकिन फैसल राहुल की तरह सफेद टी-शर्ट में नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर राहुल टी-शर्ट पहन सकते हैं, तो कोई और इसे क्यों नहीं पहन सकता। मैं यह पहन रहा हूं। मुझे कोई समस्या नहीं है। फैसल ने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के लोगों ने राहुल गांधी को खुले दिल से प्यार दिया है और उनकी यात्रा का समर्थन किया है। हजारों लोग बाहर निकलकर आयोजन स्थलों पर आ रहे हैं। हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। यह यात्रा शत-प्रतिशत सफल रहेगी। नया सवेरा होगा।’