नई दिल्ली. आपने डिस्कवरी चैनल्स पर तो सांपों को आपस में भिड़ते हुए जरूर देखा होगा. कई बार आपने किसी ऐसे शख्स को भी देखा होगा जो सांपों को पकड़कर उनके बारे में आपको सारी जानकारी देता है और फिर सांप को वापस जंगल में छोड़ देता है. बहुत से लोगों को सांपों से इतना ज्यादा लगाव होता है कि वो फंसे हुए सांपों को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है.

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति एक मजबूत रस्सी की मदद से कुंए के नीचे जाता है. मैदान पर खड़े सभी लोग ऊपर से इसे देख रहे होते हैं. दरअसल ये शख्स कुंए में फंसे हुए सांप को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करने में जुट जाता है. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को जरूर देखें…

कुंए में काफी देर तक शख्स और सांप के बीच जद्दोजहद चलती रहती है. आखिरकार व्यक्ति कुंए से सांप को बाहर निकालकर उसकी जान बचाने में कामयाब हो जाता है. सांप को पकड़कर एक थैले में डाला जाता है और इसके बाद सांप को उसके रहने लायक जगह पर आजाद छोड़ दिया जाता है. इस वीडियो को देखकर बहुत से लोग खुद को प्रतिक्रिया देने से नहीं रोक पा रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो को देखकर कई लोग शख्स की तारीफ करते नजर आए. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक कई बार देखा जा चुका है. इतना ही नहीं लाखों लोगों ने वीडियो को पसंद किया है तो हजारों ने इस पर कमेंट किए हैं.