नई दिल्ली. टी20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम अब वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय इस सीरीज को जीतकर विश्व कप 2023 की तैयारी पुख्ता करना चाहेगी. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा. भारत की टीम इस सीरीज में रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में मेहमानों का सामना करेगी. वहीं विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भी इस सीरीज में टीम इंडिया में वापसी हो रही है. ऐसे में इस सीरीज में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है.

कप्तान रोहित शर्मा के साथ श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पारी की शुरुआत कर सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ ईशान ने अपने पिछले वनडे मैच में दोहरा शतक लगाया था. ऐसे में शुभमन गिल को पहले मैच में बेंच पर बैठना पड़ सकता है. तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली का खेलना तय माना जा रहा है. वहीं टी 20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव चार नंबर पर खेल सकते हैं. केएल राहुल पांच नंबर पर और हार्दिक पांड्या छह नंबर पर खेल सकते हैं. इसके बाद अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं.

वहीं तेज गेंदबाजों की अगर बात करें तो गुवाहाटी में होने वाले पहले वनडे में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. इसमें जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक हो सकते हैं. इसके अलावा अर्शदीप सिंह, और मोहम्मद शमी के नामों पर भी विचार किया जा सकता है. बता दें कि करीब छह महीने बाद जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया में वापसी का मौका मिल रहा है.

पहले वनडे में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग 11: ईशान किशन, रोहित शर्मा(कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.