मुजफ्फरनगर| मुजफ्फरनगर में कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर समुदाय विशेष के लोगों के विरुद्ध धार्मिक टिप्पणी करने के मामले में आरोपी बनाई गई युवती को जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस मामले में एक हिंदूवादी संगठन के जिला उपाध्यक्ष ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

मुजफ्फरनगर में कस्बा खतौली निवासी युवती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली वीडियो पोस्ट की थी। वीडियो डाउनलोड कर लोगों ने उसे सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया था। जिससे सांप्रदायिक उन्माद फैलने का खतरा पैदा हो गया था।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवती के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। इसके बाद से आरोपी को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अज्ञात लोगों ने आरोपी को उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जान से मारने की धमकी देते हुए गालियां तक दी हैं।

मामले में हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू महासंघ के जिला उपाध्यक्ष गौरव चौधरी ने थाना खतौली में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि धर्म विरोधी टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युक्ति पर कार्रवाई कर दी है। बावजूद उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।