हैदराबाद । वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। कर्नाटक के यादगिरी जिले में रहने वाले एक शख्स के सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो शेयर की गई है।

कर्नाटक में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पीएम नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। कर्नाटक के यादगिरी जिले में रहने वाले एक शख्स के सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो शेयर की गई है।

आरोपी शख्स ने सोशल मीडिया पर साझा किए वीडियो में धमकी देते हुए कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार आई तो वह पीएम मोदी को जान से मार देगा। वीडियो में आरोपी तलवार लहराते भी दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 505(1), 25(1)(बी) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की हैदराबाद, यादगिरी जिले में तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले बीते साल अक्तूबर में भी एनआईए को एक धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस ईमेल में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम को भी उड़ाने की धमकी दी थी। बीते साल जुलाई में भी यूपी के देवरिया के रहने वाले एक शख्स ने पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी ने यूपी के 112 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके ये धमकी दी। पुलिस ने बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

वरिष्ठ वकील और भाजपा नेता नलिन कोहली ने कर्नाटक के व्यक्ति द्वारा पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘ये दिखाता है कि ऐसे तत्व अचानक से कर्नाटक में दिखने शुरू हो गए हैं, जो पाकिस्तान जिंदाबाद कहते हैं, जो पीएम मोदी को धमकी देते हैं और रेस्तरां में विस्फोट करते हैं। कर्नाटक पुलिस और अन्य एजेंसियां बेशक काम कर रही हैं, लेकिन इसके पीछे की मानसिकता क्या है? उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि वे अब ऐसा कर सकते हैं, जबकि भाजपा की सरकार में वे ऐसा नहीं कर पाते थे? यह एक गंभीर मुद्दा है और सुरक्षा से जुड़ा मामला है। देश के नागरिक उम्मीद करते हैं कि वे सुरक्षित रहें और ऐसे देश-विरोधी तत्व अपने पैर न जमाने पाएं।’