मुजफ्फरनगर। थाना प्रभारी को कॉल कर धमकी देने और फिर उसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले पूर्व प्रधान लियाकत त्यागी को पुलिस ने मुठभेड़ में धर दबोचा, जबकि उसके बेटे समेत दो फरार हो गए। कुटेसरा-दहचंद मार्ग पर हुई मुठभेड़ में आरोपी से कार, तमंचा-कारतूस बरामद किए गए हैं। इस बीच एसएसपी अभिषेक यादव ने आरोपी पूर्व प्रधान के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुए उसकी संपत्ति की जांच कराने तथा उसके सहयोगियों के खिलाफ भी कडी कार्यवाही करने की बात कही है। नीचे क्लिक कर आप एसएसपी का पूरा वीडियो देख सकते हैं।
मुजफ्फरनगर में कोतवाल को कॉल कर धमकी देने वाले पूर्व प्रधान का पुलिस ने भर दिया इलाज, एसएसपी बोले इसकी…देखें वीडियो @muzafarnagarpol @AbhishekYadIPS @Uppolice pic.twitter.com/gOzdsXQHOE
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) June 14, 2021
चरथावल थाना क्षेत्र के गांव न्यामू में दो मई को दो पक्षों में हुए संघर्ष के मामले में पूर्व प्रधान लियाकत त्यागी ने चरथावल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एमपी सिंह को कॉल कर धमकी दी थी। उस समय पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन दो दिन पूर्व यह धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ऑडियो वायरल कर एसएचओ के सम्मान को ठेस पहुंचाने व चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने के आरोप में मुकदमा कायम कर दिया था।
इंस्पेक्टर एमपी सिंह ने बताया कि रविवार शाम करीब चार बजे गश्त के दौरान कुटेसरा-दहचंद झाल के पास रजबहे पर पुलिस टीम ने संदिग्ध कार सवार तीन लोगों को रोकने का प्रयास किया। इस पर तीनों आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। सूचना पर सीओ हेमंत कुमार के साथ ही इंस्पेक्टर एमपी सिंह भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की घेराबंदी कर दी। यह देख कार सवार दो आरोपी तो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए, जबकि एक आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा।
इंस्पेक्टर के अनुसार पकड़ा गया आरोपी पूर्व प्रधान लियाकत त्यागी है, जिसके पास से कार के साथ ही तमंचा-कारतूस भी बरामद किए गए हैं। वहीं, फरार होने वाले आरोपियों की पहचान लियाकत त्यागी के बेटे गुलजार और उसके साथी महताब के रूप में हुई है। एसएचओ एमपी सिंह को धमकी देने के आरोपी पूर्व प्रधान लियाकत त्यागी का लंबा आपराधिक इतिहास है। लियाकत त्यागी के खिलाफ अब तक 11 मुकदमे दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट के साथ ही अपहरण, हमला, घर में घुसकर मारपीट, एससी-एसटी एक्ट, आईटी एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं के मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी लियाकत त्यागी के खिलाफ अब गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने की भी तैयारी की जा रही है।