मुजफ्फरनगर.स्थानीय थाना नयी मंडी क्षेत्र के मोहल्ला गांधी कॉलोनी के 3 बच्चे लापता हो गए हैं, तीनों बच्चे सुबह स्कूल पढ़ने गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे, जिसके बाद उनकी सब जगह तलाश की गई पर देर रात तक कोई सुराग नहीं लगा।

गांधी कॉलोनी के मौहल्ला सुभाष नगर से सुबह 7:30 बजे 3 बच्चे स्कूल के लिए घर से निकले थे लेकिन वे न तो स्कूल ही पहुंचे और ना ही स्कूल के समय के बाद घर वापस आए जिसके बाद शाम को बच्चों की तलाश शुरू की गई. देर रात तक बच्चों का कोई सुराग ना मिलने पर थाना नई मंडी में तहरीर दे दी गई है. पुलिस जांच में जुट गई है. बच्चों के लापता होने से परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।