मुजफ्फरनगर। निरमाना गांव के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार दो महिलाओं और एक युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों को चालान कर जेल भेज दिया। हरसोली पुलिस चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह ने मंगलवार को टीम के साथ गांव निरमाना के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की।
इस दौरान पुलिस ने मुजफ्फरनगर की ओर से आ रहे बाइक सवार को रोका। बाइक पर युवक और दो महिलाएं बैठी थीं। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 27 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में महिलाओं ने बताया की वह अलग-अलग स्थानों पर गांजे की बिक्री करती हैं। आरोपी महिलाओं ने अपना नाम रुबीना उर्फ सीमा पत्नी आरिफ निवासी रोहटा रोड जवाहर नगर मेरठ, इरफाना पुत्री इलियास थाना कंकरखेड़ा मेरठ और हर्ष पुत्र सुशील कुमार निवासी कंकरखेड़ा बताया। पुलिस ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत लाखों में है।