मुजफ्फरनगर। चुनावी बयार के बीच अफसरों के तबादलों का दौर लगातार बना हुआ है। ऐसे में जनपद में हाल ही में तबादला पाकर आये तीन इंस्पेक्टरों का गैर जनपद स्थानांतरण कर दिया गया है। इनमें दो थानों के थानेदार भी शामिल है। इसके साथ ही 149 बीडीओ का तबादला हुआ है, इसमें मोरना बीडीओ प्रभात श्रीवास्तव भी शामिल हैं।
प्राप्त समाचार के अनुसार एडीजी मेरठ जोन द्वारा मुजफ्फरनगर जनपद में तैनात तीन पुलिस इंस्पेक्टरों का गैर जनपद तबादला किया गया है। 18 सितम्बर को सहारनपुर जिले से यहां पर तैनात किये गये इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, इंस्पेक्टर नीरज सिंह और इंस्पेक्टर रेनू सक्सेना को अब शामली भेजा गया है। कुलदीप सिंह को एसएसपी अभिषेक यादव ने चरथावल तो वहीं नीरज सिंह को फुगाना थाना प्रभारी बनाया था। दोनों अपने अपने थानों में अपराध उन्मूलन का कार्य करने में जुटे हुए हैं। करीब 40 दिन ही वह यहां पर तैनात रहे। तीनों इंस्पेक्टरों को शामली जनपद में तैनात किया गया है। इसके साथ ही दो थाने खाली हो गये हैं।
वहीं उत्तर प्रदेश ग्राम्य विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा देर रात प्रदेश के 149 बीडीओ का तबादला किया गया, इसमें जनपद मुजफ्फरनगर के मोरना ब्लाक में तैनात बीडीओ प्रभात कुमार श्रीवास्तव का तबादला मेरठ जनपद के लिए किया गया है। इसके साथ ही बलिया से बीडीओ राम आशीष और रणजीत कुमार तथा प्रतापगढ़ में तैनात बीडीओ शमा सिंह को मुजफ्फरनगर में तैनात किया गया है।