मुजफ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल ने भोपा थाने के तीन दीवान व एक सिपाही को अवैध वसूली के आरोप में निलंबित किया है। चारों आरोपी भोपा थानाध्यक्ष की गाड़ी के हमराह हैं। एसएसपी ने सभी आरोपियों की विभागीय जांच भी शुरू कराई हैं।
बताया गया कि उत्तराखंड से रोजाना बालू, डस्ट से लदे ट्रक, डंपर भोपा क्षेत्र से होकर विभिन्न स्थानों के लिए जाते है। इनसे अवैध वसूली की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की जा रही थी। एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा गोपनीय जांच कराई जा रही थी। थाना भोपा में थाना प्रभारी की सरकारी गाडी में चलने वाले हमराह में पुलिसकर्मी दीवान नितिन शर्मा, सचिन अत्री, श्यामू यादव, सिपाही साबिर की डयूटी थी। दीवान नितिन शर्मा की दिन तथा अन्य तीनों पुलिसकर्मियों की रात में डयूटी थी। थाना भोपा की सरकारी मोबाइल गाडी की उपलब्धता होने के बावजूद आरोपी पुलिसकर्मी प्राइवेट वाहन से सुबह के समय उत्तराखंड से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए मजलिसपुर तौफिर मुजफ्फरनगर व उत्तराखंड की सीमा पर जा पहुंचे। आरोप रहा कि वहां पर रोडी-डस्ट से लदे डंपर से अवैध वसूली का प्रयास किया जाने लगा।
इसकी शिकायत एसएसपी विनीत जायसवाल से की गई। तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। चारों पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाए जाने पर एसएसपी ने चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। उधर, चारों पुलिसकर्मियों के इस कार्य को लेकर थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर भी सवालियां प्रश्न उठ रहे है। एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि अवैध वसूली के मामले में चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।