मुजफ्फरनगर। पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन चोरों को पकड़ लिया। कोतवाली प्रभारी विश्वजीत सिंह के मुताबिक पकड़े गए चोरों में थाना मीरापुर के गांव गढ़ी मुझेड़ा निवासी सलमान पुत्र फरजुल्ला, बादशाह हुसैन उर्फ शाबाज पुत्र शबदर रजा और थाना जानसठ के गांव चितौड़ा निवासी नजर मोहम्मद उर्फ नजरु पुत्र सगीर अहमद है। नजर मोहम्मद वर्तमान में उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के मंगलौर में रह रहा है। पुलिस ने टाटा मैजिक को कब्जे में लेकर उसके अंदर से 29 दिसंबर की रात्रि को राजपुर कलां के रजबहे के पास से चोरी किए गए विद्युत तार बरामद किए। पुलिस ने चोरों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस और तार काटने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पुलिस ने तीनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।