फरधान थाना क्षेत्र में युवक की गला रेत कर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला रविवार शाम सामने आया है। घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
फरधान थाना क्षेत्र के गूमचीनी गांव निवासी विनय वर्मा (22) पुत्र उमेश चंद्र वर्मा की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि वह अपने घर से रविवार सुबह निकला था और शाम को उसके गांव के पूरब भवानीपुर जाने वाले रास्ते पर स्थित पानी टंकी के पास विनय घायल अवस्था में मिला।
उसका गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था। परिवारजन घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। बताया जाता है कि विनय के माता-पिता की मौत काफी समय पहले हो चुकी है।
वह अपनी पत्नी काजल वर्मा और बहन पल्लवी वर्मा (12) के साथ रहता था। अब उसके परिवार में उसकी पत्नी और छोटी बहन ही बची हैं। मृतक विनय के चाचा बृजेश वर्मा ने बताया कि घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है। परिवार के लोग अभी किसी से कोई रंजिश की बात भी नहीं बता पा रहे हैं।
घटना को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इस संबंध में बात करने पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सैनी ने बताया कि मामले की सूचना मिली है, घटना स्थल पर पहुच रहे हैं। अभी तक घटना का कारण पता नहीं चला है। किसी ने तहरीर भी नहीं दी है।