नई दिल्ली. एप्पल का मोबाइल खरीदने के साथ उसमें जॉब पानी भी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी की पढ़ाई करने वाले हर छात्र का सपना होता है. एप्पल एक ऐसी कंपनी है, जो अपने एम्प्लॉई को अच्छी सैलरी के साथ-साथ कई तरह की सुविधाएं भी देती है, लेकिन ये बात भी उतनी ही सच है कि एप्पल में काम करने के लिए डिग्री के साथ-साथ भी कई और खूबियां होना जरूरी है.
एप्पल के सीईओ टिम कुक ने खुलासा किया है कि एप्पल में जॉब पाने के लिए क्या करना पड़ता है? एप्पल के सीईओ इटली के नेपल्स फेडरिको II यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए बोल रहे थे. कुक के अनुसार, एप्पल ने जिन लोगों को काम पर रखा है, वे ही कंपनी की सफलता की सबसे बड़ी वजह हैं. उन्होंने आगे बताया कि एप्पल आमतौर पर किसी को जॉब देने से पहले 4 तरह की स्किल्स तलाशती है, जिनमें ये काबिलियत होती है उन्हें जॉब दी जाती है.
कुक ने कहा कि यह कंपनी के लिए एक बहुत ही सफल फॉर्मूला रहा है और इस तरह की विशेषताओं ने एक महत्वाकांक्षी, लेकिन उत्साहजनक वर्कप्लेस के माहौल को भी बढ़ावा दिया है. सीईओ के अनुसार, एप्पल जिन चार स्किल्स की तलाश करता है, उसमें कोलेबोरेशन यानी सहयोग, क्रिएटिविटी यानी रचनात्मकता, क्यूरियोसिटी यानी जिज्ञासा और एक्सपर्टीज यानी विशेषज्ञता शामिल है. कुक ने आगे बताया है कि इन चारों में से सबसे जरूरी स्किल्स कोलेबोरेशन है, क्योंकि यह अन्य तीनों स्किल्स को आपस में जोड़ता है.
एप्पल ने पहले एक बयान में कहा था कि कंपनी हमेशा एक ऐसे वातावरण को बनाए रखना चाहती जो सभी कर्मचारियों का स्वागत करता हो. एप्पल में नौकरी पाने के लिए हर साल करोड़ों लोग अप्लाई करते हैं. वर्तमान में कंपनी में 1.50 लाख से ज्यादा लोग काम करते हैं. हालांकि, कोरोना महामारी की वजह से 2021 में अन्य IT कंपनियों की तरह एप्पल ने भी कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था.