
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त जनपद के हाईस्कूल, इंटर कालेज, डिग्री, तकनीकी, व्यवसायिक व अन्य शैक्षिक संस्थानों एवं उनमें अध्ययनरत छात्र-छात्राओं पिछडी जाति पूर्वदशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाएं) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पुनः समय सारणी जारी की गयी है। पूर्वदशम छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन को सबमिट करने की अंतिम तिथि 07 दिसम्बर तथा संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 14 दिसम्बर 2020 है।
उन्होंने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा आनलाईन करने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर, छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन को सबमिट करने की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर तथा संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 29 दिसम्बर 2020 है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र शासन की वेबसाईट पर लाॅगिन करके आॅनलाईन आवेदन आवेदन किया जायेगा। आवेदन पत्र मे सही-सही प्रविष्टियों को भरने का उत्तरदायित्व सम्बन्धित छात्र-छात्राओं का होगा। छात्रों द्वारा आॅनलाईन भरे गये आवेदन का फाईनल प्रिन्ट आउट लिया जायेगा। उक्त लिया गया प्रिन्ट आउट आवश्यक अभिलेखों सहित शिक्षण संस्था मे निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से छात्र द्वारा जमा किया जायेगा, जिसकी पावती (रसीद) शिक्षण संस्था द्वारा अभ्यार्थी को प्रदान की जायेगी। उन्होने कहा कि इस योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन, मुजफ्फरनगर से प्राप्त की जा सकती है।
ग्रामों में प्रधानों को प्रशासक मंजूर नहीं
मुजफ्फरनगर। ग्राम पंचायतों में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव की सरगर्मी तेज करने के साथ ही प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने पर प्रशासक नियुक्त करने की तैयारी कर ली है। ऐसे में अब प्रधानों ने कार्यकाल समाप्ति पर प्रशासक की नियुक्ति के फैसले का विरोध करते हुए सरकार से ग्रामों में कामकाज चलाने के लिए प्रधानों की अध्यक्षता में प्रशासनिक कमेटी का गठन करने की मांग की है।
गुरूवार को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश सतेन्द्र बालियान प्रधान ग्राम खांजापुर के नेतृत्व में जिले के प्रधानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन प्रधानों ने प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय एसडीएम जानसठ अजय कुमार अम्बष्ट को सौंपा। ज्ञापन में प्रधानों ने कहा कि 25 दिसम्बर 2015 को चुनाव के उपरांत ग्रामों में ग्राम पंचायत का गठन किया गया था। इसके अनुसार 25 दिसम्बर 2020 को ग्राम प्रधानों का कार्यकाल पूर्ण हो रहा है। ऐसे में कार्यकाल पूर्ण होने पर राज्य सरकार ने ग्राम पंचायतों में प्रशासक नियुक्त करने का फैसला किया है।
इसका विरोध करते हुए ग्राम प्रधानों ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए अधिसूचना जारी की है, जिसमें 29 दिसम्बर तक कार्य होगा। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन, परिसीमन एवं आरक्षण जैसे प्रावधान भी अभी पूरे किये जाने शेष है। इन परिस्थितियों में समय से निर्वाचचन संभव प्रतीत नहीं हो पा रहा है। प्रधानों ने कहा कि पंचायती राज विभाग में जिला पंचायतों एवं क्षेत्र पंचायतों में प्रशासक नामित किये जाने की व्यवस्था है, लेकिन ग्राम पंचायतों में प्रशासक नामित किये जाने के लिए कोई स्पष्ट व्यवस्था नहीं रही है। 2015 में सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाने के बाद ही प्रशासक बनाया गया था। जबकि ग्राम पंचायतों में प्रशासनिक समितियों के गठन की व्यवस्था विद्यमान है। इस पर अमल करने का प्रजातांत्रिक विकल्प पूरी तरह से सुरक्षित है।
ग्राम प्रधानों ने इसके लिए कई दूसरे राज्यों में की गयी व्यवस्था का भी उल्लेख अपने ज्ञापन में करते हुए राज्य सरकार से ग्राम पंचायतों में 25 दिसम्बर के बाद से प्रशासक नियुक्त करने का फैसला लागू करने के बजाये प्रधानों की अध्यक्षता में प्रशासनिक कमेटी का गठन करने की मांग की है ताकि ग्रामों का विकास कार्य सुचारू रूप से प्रगति की ओर बढ़ सके। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान चैरावाला, मोरना, खामपुर सहित दर्जनों ग्रामों के प्रधान शामिल रहे।
मुजफ्फरनगर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने किया शौचालय का शिलान्यास
मुजफ्फरनगर। जनपद में आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा शिव चौक डाकखाने के बराबर में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत एक आधुनिक शौचालय का शिलान्यास किया शिलान्यास के दौरान आसपास के व्यापारियों द्वारा पालिका अध्यक्ष के इस कदम की भूरी भूरी प्रशंसा की।
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने कहा यहां पर शौचालय की बहुत आवश्यकता थी। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा लॉकडाउन के दौरान जिस समय मै शहर को सैनिटाइज कर रही थी तब मुझे शिव चौक पर ट्रैफिक विभाग के लोगों द्वारा भी शौचालय बनवाए जाने का अनुरोध किया था और जो जरूरी भी था आने जाने वाले लोगों एवं खासतौर से महिलाओं को इस शौचालय के बनने से राहत मिलेगी इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी अवर अभियंता जल कपिल कुमार लिपिक अशोक धींगरा संजय गुप्ता कंप्यूटर ऑपरेटर रजक एसके बिट्टू संबंधित ठेकेदार आसपास के व्यापारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
धमाकेदार ख़बरें
