बागपत. जनपद के बड़ौत में एक खौफनाक मामला सामने आया है। नगर की एक महिला ने अपने प्रेमी के कहने पर पति को नामर्द बनाने के लिए उसके निजी अंग पर काट लिया। यही नहीं अपने पति को बंधक बनाकर घोर यातनाएं दीं।
इस दौरान युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस की मदद से उसे बंधन मुक्त कराया। मामले में पीड़ित युवक के परिजनों ने कोतवाली में आरोपी महिला व उसके प्रेमी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित युवक नगर की गुराना रोड का रहने वाला है। उसकी पत्नी का एक दूसरे वर्ग के युवक के साथ प्रेम-प्रंसग चल रहा है, लेकिन बार-बार समझाने के बाद महिला नहीं मानी। इसलिए युवक ने महिला की पिटाई की। वहीं नाराज पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर घर में ही पति को बंधक बना लिया। पत्नी ने कई दिनों तक घोर यातनाएं दीं। इस दौरान महिला ने पति को नामर्द बनाने के लिए उसके निजी पार्ट पर काट लिया।
उधर, इसकी भनक लगते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुला लिया। इसके बाद परिजनों ने पुलिस की मदद से युवक को बंधन मुक्त कराया। युवक के परिजनों ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में इंस्पेक्टर एनएस सिरोही का कहना है कि पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है।