मुज़फ्फरनगर। हाईवे पर ओवरटेक करते समय ट्रक की साईड लगने से ट्रैक्टर पलट गया। इस हादसे मे ट्रैक्टर सवार एक किसान की मौत हो गई तथा दूसरा घायल हो गया। हादसे के बाद जाम लगने पर उसमें सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद भी फंस गए। मुजफ्फरनगर की ओर से एक कार्यक्रम में जाते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने हादसा देखा तो वह अपनी गाड़ी से उतरकर घटनास्थल पर पहुंच गए। सीएमओ से फोन पर बात कर घायल को अच्छा उपचार दिलाने के लिए निर्देशित किया।
मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव लच्छेडा निवासी 56 वर्षीय किसान पवन पुत्र हरपाल शनिवार को अपराह्न अपने ट्रैक्टर पर सवार होकर किसी कार्य से मंसूरपुर आ रहा था। गांव का ही योगेन्द्र भी ट्रैक्टर पर सवार था। उपरोक्त दोनों जब दिल्ली-देहरादून हाइवे पर स्थित धौला पुल के समीप पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने ओवरटेक करते समय ट्रैक्टर में साईड मार दी। ट्रक की साईड लगने ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक ट्रक समेत भाग निकला। हाइवे पर इस हादसे के बाद भीड इकट्टा हो गई और जाम की स्थिति बन गई। उस जाम में सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद की गाड़ी भी फंस गई। उधर शहर की ओर से एक कार्यक्रम में जाते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान का काफिला वहां पहुंचा तो उन्हें दुर्घटना की जानकारी मिली। डा. संजीव बालियान तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए। तब तक मंसूरपुर पुलिस भी वहां पहुंच गई। केंद्रीय राज्यमंत्री को देखकर पूर्व विधायक इमरान मसूद भी अपनी गाडी से उतरकर उनके पास आ गए। पुलिस ने लोगों की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे पवन और योगेन्द्र को बाहर निकाला। केंद्रीय राज्यमंत्री ने सीएमओ डा. एमएस फौजदार से बात कर उन्हें घायल को उचित उपचार दिलाने के लिए निर्देशित किया। दोनों घायलों को उपचार हेतू जिला चिकित्सालय भेजा गया,जहां पवन को मृत घोषित कर दिया गया। इस हादसे में ट्रैक्टर से टकराकर पीछे से आ रही एक कार भी मामूली रुप से क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक किसान के परिजनों में कोहराम मच गया तथा वह जिला चिकित्सालय पहुंच गए। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना की बाबत अभी कोई तहरीर पुलिस को नही दी गई है।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>