सहारनपुर। सहारनपुर के शाकंभरी में मिर्जापुर-सुंदरपुर रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार देवर-भाभी सड़क पर गिर गए। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया उनके ऊपर से उतर गया और उनकी मौत हो गई। वहीं दो साल का बच्चा और उसके पिता घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, लेकिन ग्रामीणों के हंगामे के चलते पुलिस काफी देर तक शवों को नहीं उठा सकी। सीओ विजयपाल सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे।
हादसा शुक्रवार की शाम करीब चार बजे कोतवाली बेहट क्षेत्र में नौगांवा के पास हुआ। गांव जैतपुर कलां निवासी शहजाद व तनवीर पुत्रगण जमशैद व शाइना पत्नी शहजाद, उनका डेढ़ वर्षीय बेटा शायान थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव नौगांवा समसपुर में शादी समारोह में गए थे। लौटते समय उनकी बाइक सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में तनवीर (18) और उसकी भाभी शाइना (21) सड़क पर गिर गए, जिन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचल दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शहजाद और उसका पुत्र शायान गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं हादसे की खबर लगते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई और ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक को पकड़ लिया। इसी बीच थाना मिर्जापुर एवं बेहट पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों सीएचसी भिजवाया। पुलिस ने चालक को भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। इसके बाद शवों को उठवाने का प्रयास किया तो भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर सीओ विजयपाल भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ग्रामीणों को समझाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए लेकर गई। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी कब्जे में ले लिया है। उधर, कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा ने बताया कि चालक को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।