
मेरठ। मेरठ से सटे खरखौदा में देर रात एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी तीन दोस्तों की जिंदगी पर भारी पड़ गई। एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद जब तीनों दोस्तों के शव गांव में पहुंचे तो हर आंख नम हो गई। खरखौदा के अतराड़ा निवासी तीनों युवक एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। ये आपस में गहरे दोस्त थे। वे बुधवार को अपने एक अन्य दोस्त के जन्मदिन में शामिल होने हापुड़ गए थे। वहां से लौटते समय बाइक एक सीमेंट से भरे ट्रक में जा टकराई और हादसा हो गया और तीनों की मौत हो गई। इनकी मौत से गांव में मातम पसर गया है। गुरुवार को तीनों दोस्तों को एक ही स्थान पर अंतिम संस्कार किया गया।
अतराड़ा निवासी निखिल त्यागी भाजपा का युवा नेता था। वह गांव एवं क्षेत्र में सामाजिक कार्य करके राजनीतिक जमीन तैयार कर रहा था। उसका परिवार भी काफी समय से राजनीति से जुड़ा रहा है। उसके पिता एवं ताई ग्राम र्प्रधान रहे चुके हैं। वहीं, मनीष अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र अकेला था। वहीं, प्रद्युमन शादीशुदा था। इन तीनों युवकों की मौत हो जाने से उनके माता-पिता की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
मृतक निखिल त्यागी पूर्व प्रधान राकेश त्यागी का पुत्र है। राकेश त्यागी की 2013 में बदमाशों ने ग्राम असौड़ा के समीप गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। वहीं, निखिल त्यागी का ताऊ देवेंद्र त्यागी गन्ना विकास परिषद का चेयरमैन हैं।
वहीं, निखिल के चाचा वीरेंद्र उर्फ बबली परिवार के साथ हापुड़ के आवास विकास कॉलोनी में रहता था। 2006 में वह अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहा था तो बाइक सवार बदमाशों ने वीरेंद्र व उसके दोस्त की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी।
धमाकेदार ख़बरें
