सहारनपुर। सहारनपुर के देवबंद में मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर देवबंद कोतवाली क्षेत्र में शनिवार देर रात में सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना निवासी अधिवक्ता दंपती की मौत हो गई। उधर, घटना की जानकारी लगने पर परिवार में कोहराम मच गया।

मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना के बड़ा बाजार निवासी अधिवक्ता मनोज संगल (50) शनिवार देर रात अपनी पत्नी अंजू (47) के साथ अपनी एसयूवी 500 गाड़ी से बुढ़ाना से सहारनपुर जा रहे थे। देवबंद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत तलहेडी बुजुर्ग से पहले अचानक उनकी गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिससे गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर चली गई। इसी दौरान सहारनपुर की ओर से आ रहे ट्रक से उनकी गाड़ी की सीधी टक्कर हो गई। भीषण हादसे में मनोज संगल और उसकी पत्नी अंजू की मौके पर मौत हो गई। मनोज बुढ़ाना नगर पंचायत के पूर्व सभासद भी थे।

वहीं एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हुई है। हादसे के संबंध में परिजनों को सूचना दे दी गई है।