
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक कैंटर ने बाइक सवार तीन मजदूरों को टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
तीनों मृतक हरियाणा में कंबल फैक्टरी में मजदूरी करके बाइक से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार रात करीब 8 बजे भूरा चुंगी नौगजा पीर निवासी 35 वर्षीय वसीम, 40 वर्षीय अकरम और 20 वर्षीय शाहरुख पानीपत कंबल फैक्टरी में मजदूरी करके बाइक से कैराना आ रहे थे। पानीपत रोड पर गांव पंजीठ के पास विपरीत दिशा से जा रहे कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को पहले कैराना सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस ने तीनों शवों को शामली भेज दिया। युवकों की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया।
धमाकेदार ख़बरें
