मुजफ्फरनगर/सहारनपुर/बागपत. वेस्ट यूपी के , मुजफ्फरनगर सहारनपुर और बागपत कल का दिन ब्लैक संडे साबित हुआ है। सहारनपुर में देर रात को एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। जबकि मुजफ्फरनगर में वन विभाग की परीक्षा देकर लौट रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं बागपत में एक ही परिवार के पांच लोगों की भी सड़क हादसे में मौत हो गई। परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

रविवार की देर रात को बेहट में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर एक ट्रक ने वैन में टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो चुकी है। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में मरने वालों में चार महिलांए और दो पुरुष है। जिसमें आदिल पुत्र फुरकान, उसकी पत्नी आसमा, मशकूर पुत्र मंजूर और उसकी पत्नी रुखसार की तो मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि रिहाना और सुल्ताना और फुरकाना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन रिहाना और सुल्ताना ने जिला अस्पताल में उपचार के बाद दम तोड़ दिया है। फुरकाना की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

रविवार को बिजनौर से वन विभाग की परीक्षा देकर लौट रहे स्कूटी सवार 3 युवकों को ट्रक ने कुचल दिया। हादसा पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर हुआ है। हादसे में अंकित और आदित्य की ट्रक के पहिए के नीचे से कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विश्वा का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

रविवार की देर रात को मेरठ-बागपत हाईवे पर टोल प्लाजा के पास कैंटर ने बाइक को रौंद दिया। बाइक पर एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। जिनमें फतेह मोहम्मद, उसकी 8 माह की गर्भवती पत्नी तबस्सुम, बेटी इलमा, इकरा, मायरा की मौत हो गई। वह परिवार के साथ मेरठ जा रहा था। परिवार में अब सात साल की एक बेटी ही बची है।