
तिरुचिरापल्ली. तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां एक वैन और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि मिनीवैन में 9 लोग सवार थे. इसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने कहा कि हादसे में जान गंवाने वालों में चार पुरुष और एक महिला और एक बच्चा शामिल है. तीन घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
धमाकेदार ख़बरें
