मेरठ। हरिद्वार से मेरठ की ओर जा रही एक एक्सयूवी कार एनएच-58 पर कस्बा दौराला के सामने डिवाइडर पार कर सामने से आ रही रोडवेज बस से टकरा गई। बस राजस्थान से हरिद्वार जा रही थी। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, हादसा बुधवार रात में करीब पौने तीन बजे दौराला फ्लाईओवर के पास रिलायंस पंप के सामने हुआ। हादसे के समय बस में 47 यात्री सवार थे। लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल के बाद मृतकों के परिजनों को फोन पर सूचना दी। इसके बाद कार से शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। पुलिस ने बस चालक मोहित एम. ठाकुर निवासी गुजरात को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में आशु (22 वर्ष) निवासी रुड़की हरिद्वार और महेश शुक्ला (22 वर्ष) पुत्र नागेंद्र शुक्ला निवासी खट्टा कुशीनगर हैं। जबकि घायल चालक का नाम जगदीप पुत्र जसविंद्र गुरुदेव निवासी सिरचंडी रुड़की रोड हरिद्वार का रहने वाला है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायल को मोदीपुरम स्थित अस्पताल में भर्ती कराया है। मृतकों के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल सकी है।
हादसा इतना वीभत्स था कि आशू व महेश गाड़ी में पीछे की सीट पर फंसे हुए थे। चालक जगदीप ड्राइवर सीट पर फंसा हुआ था। पुलिस ने देखा कि पीछे की सीट पर दोनों युवकों की मृत्यु हो गई और चालक गंभीर घायल है। हादसे के बाद गाड़ी क्षतिग्रस्त थी और सभी बुरी तरह फंसे हुए थे। पुलिस ने कार को काटकर मृतकों व घायल को बाहर निकाला। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला जा सका।
पुलिस के अनुसार, चालक जगदीप भी स्टयेरिंग पर फंसा हुआ था, लेकिन हादसे के दौरान उसका एयर बैग खुल गया, जिस कारण से उसकी जान बच गई। उसकी सांसें चलती देख पुलिस ने उसे भी आनन-फानन में एंबुलेंस से मोदीपुरम के एसडीएस ग्लोबल अस्पताल पहुंचाया।