शामली। जलालाबाद रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़ते समय थानाभवन के कांवड़िया ट्रेन के पहिए की चपेट में आ गया। इससे उसके हाथ-पैर कट गया। परिजन उसे उपचार के लिए मुजफ्फरनगर ले जा रहे थे लेकिन कांवड़िये ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्थानीय मोहल्ला छिपियान निवासी मुकेश गर्ग पुत्र रामकिशन 48 वर्ष बुधवार की रात्रि 11.30 बजे कांवड़ लेने हरिद्वार के लिए निकला था।जैसे ही वहीं जलालाबाद रेलवे स्टेशन पर टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ने लगा कि अचानक उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलते ही वह ट्रेन के पहिए की चपेट में आ गया। मुकेश का हाथ व पैर कट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बाद में उसे मुजफ्फरनगर हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसने कांवड़िये की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक गरीब परिवार से था। उसकी एक पुत्री बीए की छात्रा है, जबकि एक पुत्र दिव्यांग है। मुकेश ठेली लगाकर मूंगफली आदि बेचकर परिवार का लालन पालन करता था।