मुजफ्फरनगर। वन विभाग में भर्ती होने की उम्मीद में बिजनौर गए तीनों युवक हादसे का शिकार हो गए। दो की मौत से जाट और शिक्षक कॉलोनी में गम का माहौल है। स्कूटी अंकित चल रहा था और हेलमेट भी पहन रखा था। तीनों यहां से अलग-अलग गए थे, लेकिन बिजनौर से एक साथ मुजफ्फरनगर लौटने का फैसला किया।

मूल रूप से काकड़ा गांव निवासी और वर्तमान में जाट कॉलोनी में रह रहे विश्वा पुत्र राकेश बालियान, अंकित पुत्र महक सिंह व शिक्षक कॉलोनी निवासी आदित्य पुत्र आदेश परीक्षा देने के लिए घर से अलग-अलग गए थे। बिजनौर में तीनों मिले तो एक साथ लौटने का फैसला किया। स्कूटी अंकित चला रहा था।

जानसठ क्षेत्र के गांव सालारपुर के पास हादसे में अंकित कुमार (22) और आदित्य (25) की मौत हो गई। घायल विश्वा को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। उधर, मृतक युवकों के आवास पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। घायल विश्वा के पिता राकेश बालियान वन विभाग में रेंजर के पद से सेवानिवृत्त हैं। पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।