मुजफ्फरनगर जनपद के जानसठ में पुलिस ने मुठभेड़ में दो सगे भाई गोकशों को पकड़ लिया। मुठभेड़ में पुलिस की गोली दोनों गोकश के पैर में लगी। गोली लगने से दोनों गोकश घायल हो गए। पुलिस ने गोकशों के कब्जे से 50 किलो गोमांस बरामद किया है।

सीओ शकील अहमद ने पत्रकारों को बताया कि बुधवार शाम करीब सात बजे मुखबिर के द्वारा कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी को सूचना दी गई कि गांव अहरोड़ा पुलिया के पास से दो शातिर गोकश बाइक पर बोरे में गोमांस लेकर गुजरने वाले हैं। चौकी प्रभारी ने पुलिस इंस्पेक्टर को इसकी सूचना दी। इंस्पेक्टर पुलिस बल को साथ लेकर पुलिया पर पहुंचे और घेराबंदी कर दी। पुलिया पर पहुंचते ही बाइक सवार दोनों गोकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस की गोलियां दोनों गोकशों के पैरों में लगी। गोलियां लगते ही दोनों गोकश बाइक सहित गिर गए। 

पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से बाइक, 50 किलो गोमांश, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। पकड़े गए गोकशों ने अपने नाम थाना व गांव ककरौली निवासी राशिद व अरशद हाशिम बताए हैं। दोनों गोकश सगे भाई हैं। पुलिस ने घायल गोकशों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां से उनको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 

इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों गोकश शातिर किस्म के अपराधी हैं। दोनों पर गोकशी के अलावा अन्य संगीन धाराओं में भी अलग अलग थानों में एक-एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।