मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन पुलिस ने सरिये से भरे ट्रक लूट की घटना का राजफाश किया है। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर सरिये से भरा ट्रक बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
शाहपुर थानाक्षेत्र के सांझक गांव निवासी मोमिन ट्रक चालक है। 18 अप्रैल को वह मेरठ रोड स्थित एक सरिया मिल से ट्रक में 11 टन सरिया भरकर दिल्ली के लिए चला था, जब वह दिल्ली नहीं पहुंचा तो मोमिन के भाई तालिम ने उसकी तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लगा। इसी बीच तालिम के पास मोमिन का फोन आया कि बदमाशों ने ट्रक लूटकर उसे मुरादाबाद हाईवे पर फेंक दिया है। तालिम ने सिविल लाइन पुलिस को जानकारी दी।
सिविल लाइन इंस्पेक्टर बीएस रावत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली। साथ ही एक टीम ने मुरादाबाद जाकर मोमिन से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने शाहपुर थाना क्षेत्र के निरमानी गांव निवासी वसीम और राशिद को दबोच लिया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने शाहपुर थाना क्षेत्र के संधावली गांव के पास से ट्रक समेत सरिया बरामद कर लिया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि जिस समय मोमिन ट्रक लोड करा रहा था, उस समय वसीम भी फैक्ट्री में मौजूद था। वसीम ने मोमिन से कहा कि उसकी गाड़ी दिल्ली में खड़ी है, वह अपनी गाड़ी में उसे दिल्ली तक छोड़ दे। इसी बीच वसीम ने मोमिन को नशीला जूस पिला दिया और खुद ट्रक लेकर फैक्ट्री से निकल गया। रास्ते में उसने दूसरे साथी राशिद को भी ट्रक में बैठा लिया। इसके बाद दोनों ट्रक लेकर मुरादाबाद पहुंचे और हाईवे पर मोमिन को फेंककर वापस आ गए। दोनों ने तीन टन सरिया भी बेच दिया था। इतना ही नहीं सरिया का सौदा तय न होने पर उसे संधावली में खड़ा कर दिया। पुलिस ने आरोपितों से दस हजार रुपये और असलाह भी बरामद किया है।